
न्यूज़ डेस्क : स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्व्रारा ई-सिगरेट को धूम्रपान जितना ही खतरनाक पाया है। बता दे की देश में प्रतिबंध के बावजूद भी ई-सिगरेट बेचने वाले लोगों, वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसका व्यापार करने वाले लोगों पर सरकार जल्द ही एक्शन की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाली 15 वेबसाइटों को नोटिस भेजकर उत्पादों का विज्ञापन और बिक्री बंद करने का निर्देश दिया है। छह और वेबसाइटें रडार पर हैं। वेबसाइटों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ”हमें अवैध ई-सिगरेट के ऑनलाइन विज्ञापन और बिक्री का पता चला है, जो इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत गैरकानूनी है।”
सरकार ने साल 2019 में इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, निर्यात, आयात, आवाजाही, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन’) अधिनियम पास किया था. जिसके मुताबिक भारत में इसकी बिक्री पर बैन लगा दिया गया था। इन वेबसाइटों को भेजे गए स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है कि हमने पाया है कि ई-सिगरेट की अवैध बिक्री और ऑनलाइन विज्ञापन से जुड़ी सूचनाएं आपके प्लेटफार्म पर प्रदर्शित। प्रकाशित, प्रसारित एवं साझा की जा रही हैं जो इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत गैरकानूनी है।