
न्यूज़ डेस्क : एक ऐसी घटना जिसने सबको हिला कर रख दिया। जहां एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में यह घटना घटित हुई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी कॉन्स्टेबलहाथों में हथियार पकडे दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है की एक लहूलुहान व्यक्ति निचे गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह हैरान रह गया।
अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीना पर गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पुलिस ने पकड़ लिया।
One of the victims of #JaipurExpressTerrorAttack is seen in this video. He is struggling for his life. pic.twitter.com/FWoIvw1E6m
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 1, 2023