
Movie Review: मैदान
कलाकार: अजय देवगन , प्रियामणि , गजराज राव और रुद्रनील घोष आदि
लेखक: सायविन क्वाड्रस , अमन राय , आकाश चावला , अरुनव जॉय सेनगुप्ता , अतुल शाही और रितेश शाह
निर्देशक: अमित रवींद्रनाथ शर्मा
निर्माता: बोनी कपूर , अरुनव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला
रिलीज: 10 अप्रैल 2024
रेटिंग: 3/5
सैयद अब्दुल रहीम ने हालांकि ये कारनामा जो किया, उसकी कहानी न कभी इतिहास में और न कभी खेल के मैदानों पर छात्रों को बताई गई। इस लिहाज से अजय देवगन और बोनी कपूर दोनों ने ये बड़ा काम किया है, देश के एक अनसुने लाल पर इतनी मेहनत से इतनी शानदार फिल्म बनाकर।
हिंदी सिनेमा के लिए फुटबॉल का खेल एलियन जैसा ही रहा है। ‘दे दना दन गोल’ जैसी इक्का दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो हौसले की मजबूती और पैरों की फुर्ती वाले इस खेल को ज्यादा तवज्जो सितारों ने दी नहीं है। फिल्म ‘मैदान’ के निर्देशक अमित शर्मा और इसके निर्माता बोनी कपूर का साथ कोई 10 साल पुराना है।
दोनों पहली बार फिल्म ‘तेवर’ के लिए मिले। फिर अमित शर्मा ने ‘बधाई हो’ बनाई और 2019 में रिलीज इस फिल्म के बाद का उनका अब तक का जीवन फिल्म ‘मैदान’ के लिए ही रहा है। बड़े मुश्किलों से सिनेमाघरों तक पहुंची फिल्म ‘मैदान’ इस लिहाज से एक कालजयी फिल्म है कि इसे कोई बरसों बाद मोबाइल पर भी देखेगा तो इसे बनाने वालों और इसमें काम करने वालों का काम देखकर उसका दिल खुश हो जाएगा।
तो दिल खुश कर देने वाली इस फिल्म की कहानी बस इतनी सी ही है कि अपनी धुन में खोया फुटबॉल का एक दीवाना एक दिन दुनिया के सामने फुटबॉल के मैदान में तिरंगा फहराने की ठान लेता है। समय फिल्म ‘मैदान’ के लिए बहुत अच्छा नहीं है लेकिन फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है और कहानी सैयद अब्दुल रहीम की है तो ईदी मिलनी तो बनती है।






