
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संभव होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो सात युवतियों संग तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी युवतियां झारखंड, पश्चिम बंगाल, लखनऊ आदि से लाई गई थी। जबकि गिरफ्तार हुए तीनों युवक जिले के ही रहने वाले हैं। गैंग को सरगना रेशमा और होटल मालिक ज्योति पटेल अभी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि सभी अलग-अलग स्थानों की हैं। अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं और रुपये कमाने के लालच व ऐशो-अय्याशी को देह व्यापार का धंधा करती हैं। युवतियों ने बताया कि उन्हें रेश्मा नाम की महिला लेकर आई थी और उसने संभव होटल में ठहरने की व्यवस्था की।
होटल मालिक ज्योति पटेल हैं, जो बिना रजिस्टर में एंट्री के ही उन्हें रख लेती हैं। साथ ही रिसेप्शनिस्ट मोनिका जिस्मफिरोशी करने वाले ग्राहकों को बिना रजिस्टर में एंट्री किए युवतियां उपलब्ध कराती है। बदले में हर ग्राहक से आने रुपयोंका आधा हिस्सा लेती हैं। पुलिस ने मोनिका समेत सात युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल मालिक व युवतियां सप्लाई करने वाली महिला रेशमा अभी फरार है। पुलिस ने मौके से करीब 82 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।