
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी स्कूल शिक्षक की बर्बरता का मामला सामने आया है। सवाल का जवाब न देने पर एक 10 वर्षीय छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका पैर टूट गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक हर्षित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के श्री कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र की है। 22 फरवरी (शनिवार) को कक्षा 3 में पढ़ा रहे आरोपी शिक्षक ने छात्रों से कुछ सवाल पूछे थे। जब एक छात्र उत्तर नहीं दे पाया, तो शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारे, फिर मुर्गा बनाया और उसकी पीठ पर बैठ गया।
बच्चे का संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ा और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। स्कूल के अन्य बच्चों ने उसे साइकिल से घर पहुंचाया, जिसके बाद परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मां ने की शिकायत, शिक्षक ने दिए 200 रुपये!
छात्र की मां रंजना जब शिक्षक की शिकायत करने स्कूल पहुंचीं, तो शिक्षक ने उन्हें धमकाया और 200 रुपये देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।
पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उसकी जाति को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की और इतने थप्पड़ मारे कि उसकी सुनने की क्षमता भी प्रभावित हुई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक हर्षित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित छात्र को न्याय मिलेगा।