कार में हेलमेट नहीं लगाया कट गया चालान
यूपी से एक अनोखा मामला सामने आया है।
जहां रामपुर के एक व्यक्ति का 1 हजार रुपए का चालान कर दिया गया।
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की चालान किस चीज का लगा दिया।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यह चालान काटा था जो की कार में हेलमेट न लगाने को लेकर था।
गाड़ी मालिक के अनुसार उनकी कार कभी गौतमबुद्ध नगर गई ही नही है।चालान का मेसेज आने से वे खुद ही दंग रह गए।
तुषार के अनुसार अब वो कोर्ट जाएंगे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
Learn more