सावन में भूल से भी न करें वास्तु से जुड़ी गलतियां
सावन का पावन माह आ चुका है, ऐसे में सभी भक्त शिव भक्ति में रमे रहने वाले हैं।
सावन के इस माह में सोमवार का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है,लेकिन इस दौरान कुछ बातो का ध्यान रखना काफी जरूरी है..
भगवान शिव का निवास स्थल कैलाश उत्तर की ओर है ऐसे में उनकी मूर्ति या तस्वीर उत्तर की ओर ही रखें।
शिव जी की कोई भी क्रोध मुद्रा वाली तस्वीर न लगाएं ।
जहां शिव जी की मूर्ति या तस्वीर हो वहां गंदगी न रखें,इससे दोष पड़ता है।
घर में महादेव जी के परिवार यानी गणेश जी, कार्तिक मां पार्वती के साथ वाली तस्वीर को लगाना शुभ रहता है।
दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम कोई पुष्टि नहीं करते ।
ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more