गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत

हिंदू धर्म में गणेश जी प्रथम पूज्य माने गए हैं,जो प्रसन्न होने पर अपने भक्तो के सारे कष्ट हर लेते हैं। कुछ उपाय से भक्त अपनी किस्मत चमका सकते हैं...

लाल वस्त्र के उपाय, बप्पा को लाल वस्त्र पर ही स्थापित करें,इससे जीवन के सारे दुख दूर होंगे।

गणेश चतुर्थी पर ॐ गण गणपत्ये नमः मंत्र का जाप करें जीवन में इससे प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी।

किसी जरूरतमंद को घी या गुड़ का दान करें, इससे से संबंधित सारी समस्या आपकी दूर होगी।

गणेश जी को उनके पसंदीदा मोदक , लड्डू चढ़ाए,इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

गणेश जी आपके इन सभी कार्यों से प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow