यहां भगवान गणेश मोबाइल से सुनते हैं भक्तो की समस्या
प्रथम पूज्य गणेश जी की गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से देशभर में मनाई जाती है।
हर गली मोहल्लों से लेकर चौक चौराहों पर गणेश जी गणेश चतुर्थी के मौके पर विराजित होकर भक्तो को आशीर्वाद देने आते हैं।
इसी कड़ी में आज हम एक इंदौर के एक 1200 साल पुराने गणेश मंदिर के बारे में बताने वाले हैं।
इस मंदिर में खास बात ये है की भगवान गणेश जी यहां फोन से भक्तो की मनोकामना सुनते हैं।
देश विदेश से लेकर भारत के अलग अलग जगहों से भक्त गणेश जी को फोन करते हैं।
पूजा आरती के दौरान पुजारी भक्तो के फोन को गणेश जी के पास रख देते हैं।
बतादें भक्त, गणेश जी को चिट्ठी भी भेजते हैं और ये सिलसिला पिछले 50 सालो से जारी है।
भारत का ये इकलौता मंदिर है जहां भगवान फोन और पत्र के जरिए से भक्तो की मनोकामना सुनते हैं।
Learn more