कितना फायदेमंद है एंटी ग्लेयर चश्मा?
अधिकतर लोग एंटी ग्लेयर चस्मे का प्रयोग करते है।
लेकिन क्या आप जानते हैं एंटी ग्लेयर चश्मा कितना फायदेमंद रहता है।
यह चश्मा आंखों को हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाती है।
इस चश्मे से आंखों पर काफी कम प्रभाव पड़ता है।जिससे आंखो का तनाव और थकान कम होता है।
एंटी ग्लेयर कोटिंग लेंस पर पड़ने वाले प्रतिबिंबो को कम कर देती है।जिस कारण दृष्टि में सुधार होता है,और हम स्पष्ट देख पाते हैं।
रात के समय में ड्राइविंग के दौरान एंटी ग्लेयर चश्मा चमक को थोड़ा कम कर देता है।
जिससे ड्राइविंग थोड़ी आरामदायक हो जाती है।कंप्यूटर पर काम करने के दौरान भी ये चश्मा आंखों की रक्षा करता है।
Learn more