पहली हरियाली तीज व्रत कैसे करें?

7 अगस्त को हरियाली तीज है,ऐसे में जो स्त्रियां पहली बार व्रत रखने वाली हैं वे पूजा का नियम जरूर जान लें..

हरियाली तीज का व्रत निर्जला या फिर फलाहार दोनो तरह से रखा जा सकता है,ये अपनी क्षमता अनुसार है।

परंपरा अनुसार शादी होने के बाद पहला हरियाली तीज व्रत मायके में रखा जाता है।

इस दिन हरें रंग का खास महत्व है,जिसमे सभी महिलाएं हरी साड़ी ,चूड़ी पहने ,मेहंदी लगाए हुए श्रृंगार करती है।

हरियाली तीज के दिन सोलह श्रृंगार कर पूजा करें और ध्यान से कथा जरूर सुनें,इसके बिना यह व्रत पूरा नहीं होता है।

तीज के दिन माता रानी को चढ़ाया हुआ सिंदूर मांग में भरें, इससे सुहाग की आयु लम्बी होती है।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow