जन्माष्टमी के दिन कैसे करें कान्हा जी की पूजा?

जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण जी के बाल रूप का बड़े उत्साह पूर्वक  त्योहार मनाया जाता है,आइए जानते हैं इस दिन कान्हा जी की पूजा कैसे करें...

इस दिन लडडू गोपाल की दक्षिणावर्ती शंख एम पंचामृत को डालकर उनका अभिषेक करें,साथ ही उनको बांसुरी या मोर पंख भेंट करें।

चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर लड्डू गोपाल को वहां स्थापित करें।

इस दिन लडडू गोपाल को किसी बच्चे की तरह नए कपड़े पहनाकर अच्छे से तैयार करें ।

भगवान का इस दिन अच्छे से भजन कीर्तन कर उन्हे प्रसन्न करें।

भगवान को उनके प्रिय वस्तुओं का भोग लगाएं।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow