हनुमान चालीसा से सीखें जिंदगी की ये सीख...
गोस्वामी तुलसीदास जी ने 16 वी सदी में हनुमान चालीसा लिखा था,जिसमे हनुमान जी के गुणों और उनके कार्यों का उल्लेख है।
हनुमान चालीसा के पाठ से जीवन के कुछ अमूल्य सिख भी मिलते हैं,आज के समय में ये चीज अपने स्वभाव में ला ले तो जीवन अच्छे से बीत सकती है।
हनुमान जी से विनम्र रहने की सीख ,बलवान होकर उन्होंने कई जगहों पर अपनी विनम्रता का परिचय दिया है।
हनुमान जी से यह भी सिख सकते हैं की शक्ति का सही प्रयोग कहां करना चाहिए।
हनुमान जी का श्री राम के प्रति भक्ति अगाध , उनके इस भाव से अपने माता पिता के प्रति समर्पण की भावना सिख सकते हैं।
अभी के समय में लोग क्रोध आने पर अपना विवेक खो बैठते हैं,हालांकि हनुमान जी ने क्रोध के दौरान भी विवेक और ज्ञान का प्रयोग किया था।
ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more