शनि न्याय के देवता है जो की लोगो को उनके कर्म का फल देते हैं,आइए जानते हैं वे ऐसे किन लोगो से क्रोधित रहते हैं
शनि देव का क्रोधित होना मतलब व्यक्ति के लिए नर्क का मार्ग खुलना जैसा है,उनका क्रोध झेल पाना आसान नहीं है।
न्याय के देवता को धोखेबाज लोगो से सख्त नफरत होता है,इस कारण व्यक्ति को किसी को धोखा देने से बचना चाहिए।
बुरा काम करने वालो पर शनि देव काफी नाराज हो जाते है,जिस कारण ऐसे लोगो के जीवन में मुश्किल आ जाती है।
बेजुबान पशु या जानवरो के साथ बुरा करते हैं तो शनि देव की कठोर दृष्टि व्यक्ति पर पड़ती है।
किसी दीनहीन की दशा पर हंसने वाले लोगो को शनि भगवान का प्रकोप झेलना पड़ता है।
पाठक दी गई जानकारी को एक लेख के रूप में ही ले,इसका किसी भी तरह से गलत प्रयोग की जिम्मेदारी स्वयं पाठक की होगी।
ऐसी ही खबरे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें