बच्चो के सामने माता पिता न करे ये गलती, नही तो होगा भारी नुकसान।

माता पिता की हरकतों का बच्चो पर काफी प्रभाव पड़ता है।ऐसे में उन्हें कुछ गलत करने से पहले थोड़ा सोचना पड़ता है।

लेकिन कई बार माता पिता जाने अनजाने गलती कर बैठते हैं,जिसका उनके बच्चो पर बुरा असर पड़ता है।

ऐसे में आइए जानते है क्या है वो चीजे जो बच्चो के सामने कभी नही करने चाहिए.

बच्चो के सामने चिल्लाते हुए न लड़ें,इससे वे थोड़े चिंतित और चिड़चिड़े हो सकते हैं, फिर वे भी लड़ने को किसी समस्या का हल समझेंगे।

बच्चो के सामने पार्टनर की आलोचना न करें,इससे वे भी दूसरो को नीचा दिखाना सही समझ लेंगे।

फैमिली को समय दें, लगातार फोन या लैपटॉप में लगे रहने से, भविष्य में जब वह ऐसा करेगा तो आप रोक नही पाएंगे।

बच्चो को हर बात पर टोका टाकी उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकती है।