रात में कूड़ा फेकने से होता है भारी नुकसान

अक्सर कई लोग रात के दौरान कूड़े को बाहर फेंकते हैं,लेकिन उनके लिए ये चीज दिक्कतें ला सकती है। आइए जाने आखिर रात में कूड़ा क्यों नही फेंके...

रात के समय में कूड़ा फेंकना अशुभ माना गया है, इससे कई सारी दिक्कतें आ सकती है।

रात के दौरान कूड़ा फेंकने से मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है,जिससे व्यक्ति को आर्थिक परेशानी आ सकती है।

कूड़े को रात के समय में फेंकने से घर की सकारात्मक ऊर्जा दूर होने लग जाती है, और नकारात्मकता आती है।

रात में कूड़े को फेंकना पारिवारिक कलह को आमंत्रण देता है।

इन कारणों से रात के समय में कूड़ा फेंकने से बचना चाहिए।