क्या है तुलसी माला धारण करने के नियम?
कई चीजों का धारण करने के लिए हिंदू धर्म में कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं,उन्ही में से एक है तुलसी माला नियम..
तुलसी माला धारण करने से पहले इसे गंगाजल से अच्छे से साफ करलें।
तुलसी माला धारण करने वालो को रुद्राक्ष की माला धारण नही करनी चाहिए।
जो लोग गले में ये माला नहीं पहनना चाहते वे अपने दाहिने हाथ में इसे धारण कर सकते हैं।
तुलसी माला धारण करने वालो को मांस वाले खाने से दूरी बनानी होगी।उन्हे सात्विक भोजन करना होगा।
तुलसी माला धारण करने के बाद किसी भी तरह का नशा नहीं कर सकते, अन्यथा इससे पाप लगेगा।
Learn more