घर में काले कौवे के आने से क्या होता है?

घर की छत या खिड़की पर पक्षी भूख की वजह से दाना ढूंढने आते हैं,लेकिन उनका आना कुछ शुभ या अशुभ का भी संकेत रहता है।

माना जाता है की यदि छत पर कौवा आ जाए तो यह मेहमान  के आने का संकेत है।

घर से बाहर जाते समय यदि कौवा आपकी ओर देखके चिल्लाता है तो ,जिस काम के लिए भी आप जा रहे हैं उसमे जरूर सफलता मिलेगी।

झुंड में यदि कौवे आते हैं तो इस दौरान थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि जीवन में या परेशानी आने के संकेत हैं।

कौवा घर में यदि दक्षिण की ओर मुंह कर चिल्लाता है तो,इसका अर्थ है आपके पूर्वज नाराज हैं,इससे पितृ दोष भी आ सकता है।

हर दिन कौवा खिड़की पर आ रहा है तो यह संकेत है की जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है।

ऐसी ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow