हिंदू धर्म में शादी के दौरान कई तरह के रीति रिवाज प्रचलित है, जिन्हें ध्यान में रखकर पालन भी किया जाता है।

इसी में एक रस्म है गठबंधन का,जिसमे दुलहा दुलहन के कपड़े के एक छोर को साथ में बांधा जाता है।

इसी रस्म के बाद दुल्हा दुल्हन अग्नि के सात फेरे लेते हैं।

गठबंधन के दौरान पांच चीजे आंचल में बांधी जाती है,इनका आशीर्वाद लेकर ही फेरे  लिए जाते हैं।

दुर्वा घास यह गणेश जी को प्रिय है,गठबंधन में इसे शामिल करने से गणेश जी की कृपा होती है,जिससे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।

चावल को भी गठबंधन में बांधा जाता है, ताकि जीवन में कभी अन्न की कमी न आए। मां लक्ष्मी की इससे विशेष कृपा होती है।

सिक्का भी गठबंधन में बांधा जाता है,ताकि नवविवाहिता के जीवन में कभी धन की कमी न आए।

हल्दी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,यह सूर्य का प्रतीक है,गठबंधन में इसके उपयोग से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।

फूल भी प्रेम और सौभाग्य का एक प्रतीक है,गठबंधन में इसके होने का अर्थ है कि, वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बना रहे।

ऐसी ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow