व्रत का हिंदू धर्म में काफी महत्व है , व्रत टूटने पर लोग मानते हैं कि भगवान उनसे नाराज हो जायेंगे, जब व्रत टूट जाए तो क्या करना है आइए जानते हैं...
व्रत को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, भगवान से कृपा पाने के लिए लोग व्रत करते हैं,लेकिन कभी कभार अनजाने में व्रत टूट जाता है।
व्रत के दौरान लोग गलती से कई बार ऐसी चीजे खा लेते हैं जिससे उनका व्रत टूट जाता है,ऐसे में किसी गरीब को दान धर्म कर भगवान से इसके लिए माफी मांग सकते हैं।
अनजाने में व्रत टूट जाए तो ज्यादा अफसोस न करें क्योंकि भगवान आपके मन की पूजा को भी स्वीकार करते हैं।
व्रत टूट जाने पर किसी भी तरह के दूसरो पर उपकार करने वाले कार्य कर सकते हैं।
पशु पक्षियों को जल पिलाएं,इससे भगवान की खास कृपा आप पर बनी रहेगी।
ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें