राखी मे तीन गांठ बांधने से क्या होगा?

भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का दिन आ गया,ऐसे में आइए जानते हैं राखी में तीन गांठ बांधने से क्या होता है?

19 अगस्त को इस साल राखी का त्योहार है, इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करेंगी।

रक्षाबंधन के दिन राखी में तीन गांठ बांधी जाती है,जिससे भाई बहन के रिश्ते मजबूत होते हैं।

राखी के तीन गांठ का अर्थ होता है, पहला भाई की लंबी उम्र, दूसरा गांठ बहन की लंबी उम्र और तीसरा भाई बहन के रिश्ते की मजबूती के लिए।

भाई के हाथ में राखी की तीन गांठ बांधने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।