सावन महीने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस समय भक्त शिव जी भक्ति में रमे हुए कावड़ यात्रा पर निकलते हैं।
आप भी यदि शिव भक्त हैं तो ये जरूर जानना चाहेंगे की 2024 में कावड़ यात्रा कब से निकलने वाली है।
बतादें इस साल कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी जो की 2 अगस्त तक चलेगी।
शिव भक्तो को हार साल इसी पावन पर्व का इंतेजार रहता है।जिसमे वे पवित्र जल शिव जी में चढ़कर उनसे आशीर्वाद पाते हैं।
इस साल कावड़ का जल 2 अगस्त को चढ़ेगा इसके साथ ही यात्रा का समापन भी होगा।
सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ शिव जी का जयकारा लगाते और नारंगी कपड़े पहने उनके दर्शन के लिए जाते हैं।
ऐसी ही खबरों के लिंक पर क्लिक करें