भारत में नोट कहां छपते हैं?

भारत की मुद्रा का नाम रूपया है।

नोट छापने के लिए खास कागजों का प्रयोग किया जाता है।विदेश से ये ये पेपर मंगवाए जाते हैं।

भारत में कुल 4 स्थानों पर नोटों की प्रिंटिंग की जाती है।

जिनमे मैसूर, नासिक, सालबोनी और देवास शामिल हैं।

नासिक में 1,2,3...50 और 100 रुपए के नोट छपते हैं।

देवास में 20, 50, 100 और 500 रुपए नोट मुद्रित किया जाता है।

नोट छापने के लिए ऑफसेट इंक यानी के स्याही,देवास के बैंक नोट प्रेस में बनाई जाती है।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow