सावन में आखिर झूला क्यों झूलते हैं?

सावन का मौसम आ चुका है, लोग इस मौसम का खूब आनंद उठाते हैं।

चारो ओर इस मौसम में हरियाली ही नजर आती है,लोग इस मौसम में झूला भी झूलते हैं आइए जानते है क्या है इसके कारण...

मानसून ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है झूला झूलना , साथ ही इस मौसम में बारिश होती है जिससे चारो ओर ठंडी हवाएं चलती है।

ऐसी भी मान्यता है की श्री भगवान कृष्ण ने इसी मौसम में ही राधा जी जो को झूला झुलाया था।तभी से ये परंपरा चली आ रही है।

भगवान कृष्ण ने झूला झूलते हुए राधा जी के लिए गीत गाया था,जिस कारण झूला झूलने के दौरान गीत गाए जाते हैं।

ऐसी भी मान्यता है की शिव जी ने सावन के मौसम मां पार्वती को झूला झुलाया था।

ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow