पहाड़ों के जैसे शहरों में क्यों नहीं फटते बादल?
अभी के समय में पहाड़ फटने जैसी खबरे खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं।
चाहे वह केरल का वायनाड हो या हिमांचल का मंडी,सभी ओर विकराल तस्वीर सामने आ रही है।
मौत और तबाही के मंजर सबको हैरान कर रहे हैं।
लेकिन क्या कभी ये सवाल आपके मन में आया है की आखिर बदल पहाड़ों में ही क्यों फटते हैं।
Learn more
तो आइए बताते हैं, असल में बादल अपने साथ में नमी/पानी लेकर चलते हैं।
उनके रास्ते में यदि कोई बाधा आती है तो वे फट जाते हैं, जिस कारण एक ही जगह भारी बारिश हो जाती है।
बादल हवा के साथ जब बढ़ रहे होते हैं तो वे पहाड़ों की काफी ऊंचाई के कारण से वहां फस जाते हैं।
इसी कारण से बादल पहाड़ की ओर पड़ने वाले शहरों की ओर फट जाते हैं।
ऐसी ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more