स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है ?
हम सभी ने अक्सर अपने आस पास ये जरूर देखा है की एक पीला स्कूल बस बच्चो को लेकर स्कूल से लाना ले जाना करता है।
लेकिन क्या आपको पता है स्कूल बस आखिर पीला ही क्यों होता है...आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
असल में पीला रंग काफी गाढ़ा होता है,जो की दूर से आसानी से देखा जा सकता है।
विशेष तौर पर खराब मौसम या कम रौशनी के दौरान भी ये अन्य दूसरे वाहन चालक को आसानी से नजर आ जाता है।
पीले रंग को चितावनी के रंग के रूप में जाना जाता है,ऐसे में यह वाहन चालक को सतर्क कर देता है की,यह एक स्कूल बस है और उन्हें इसकी सावधानी बरतनी है।
इसके अन्य कई कारण भी हो सकते हैं जैसे सभी स्कूल बस एक ही समान दिखे।
ऐसे ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more