बारिश से पहले क्यों होती है उमस ?
तपतपाती गर्मी से लोग बहुत परेशान हैं।जिसके बाद अब सबको राहत देने बारिश का आगमन होने वाला है।
लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि आखिर बारिश से पहले उमस क्यों महसूस होती है।
असल में तड़तड़ाती गर्मी की वजह से धरती एकदम गर्म हो चुकी होती है।
उसी पर जब बारिश की बूंदे पड़ती है तो धरती से भाप उठता है।
इसी वाष्प के कारण से उमस होती है।
उदाहरण के रूप में देखे तो घर के किसी गर्म तवे पर ही पानी की कुछ बूंदे छिड़ककर देखें,फिर देखे भाप बनके कैसे उड़ जाता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more