अनंत राधिका की प्री वेडिंग शूट करने वाले फोटोग्राफर की फीस जान हो जायेंगे हैरान...

12 जुलाई को देश के अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी हैं

शादी से पहले हालही में एक आलीशान क्रूज पर उनकी दूसरी प्री वेडिंग पार्टी रखी गई थी।

इस भव्य पार्टी की सारी तस्वीरें फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ने शूट करी है।

अपने इस काम के लिए जोसेफ हरदिन 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

साथ ही उनके रहने खाने का खर्च भी ग्राहक ही करता है।

ऐसी ही खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें

Arrow