
सऊदी अरब में डीजल टैंकर से टकराने पर बस में लगी आग, 45 भारतीयों की दर्दनाक मौत
सऊदी अरब में उमराह के लिए गए भारतीय श्रद्धालुओं से भरी एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 45 भारतीयों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकांश हैदराबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने हादसे में भारतीयों की मौत की पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमराह करने गए लोगों को लेकर बस मक्का से मदीना जा रही थी। रास्ते में बस की टक्कर डीजल टैंकर से हो गई। यह हादसा स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 1:30 बजे मदीना के नजदीक मुहरास या मुफरिआत इलाके में हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही क्षणों में बस आग की लपटों में घिर गई। हादसे के समय कई यात्री गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें संभलने या बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।
हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 45 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।






