
Donald Trump Shooting: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया से एक बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भाषण के दौरान गोलियां चल गई..जाने पूरी खबर
स्थानीय समयानुसार शनिवार (13 जुलाई) को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन पाने के लिए वे चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
जिस दौरान मंच से ट्रंप अपना भाषण दे रहे थे, उसी बीच अचानक से शूटर ने उन पर गोलियां दाग दी. वो तो सीक्रेट सर्विस के जवानों की सतर्कता थी, की उन्होंने तुरंत ट्रंप को चारों ओर से घेरते हुए सुरक्षा घेरा बनाया और मंच से सुरक्षित उन्हे निकाल लिया ।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रंप रैली में पहुंची जनता को संबोधित कर रहे हैं. उनके भाषण के दौरान अचानक से फायरिंग की आवाज आती है,और दो से तीन राउंड तक गोली चलती है. जिसके बाद ट्रंप अपने कान पर हाथ फेरते हैं,तो देखते है की उससे खून बह रहा है.फिर वे भाषण के लिए बनाए मंच के टेबल की ओर थोड़ा झुक जाते हैं और फिर सीक्रेट सर्विस के जवान देर न करते हुए फौरन ट्रंप को चारों ओर से घेरकर जमीन पर लिटा देते हैं.
ट्रंप के पीछे बैठे हुए लोगों में इस घटना के दौरान काफी अफरा तफरी मच जाती है,लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं।सीक्रेट सर्विस के जवान जैसे तैसे सुरक्षा घेरा बनाए हुए ट्रंप को उनकी गाड़ी तक पहुंचाते हैं।और फिर वहां से उन्हे रवाना किया।