
कोरोना की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक जनवरी से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट देना जरूरी होगा.
मांडविया ने कहा कि इन जगहों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव कोविड रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. यात्रा के 72 घंटों में कोविड टेस्ट कराना होगा. गौरतलब है कि सरकार ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद अलर्ट जारी किया है और कोविड दिशा-निर्देशों को सख्त कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.11% दर्ज की गई.
आने वाले 40 दिन भारत के लिए गंभीर
भारत में एक्सपर्ट्स ने कोरोना के पैटर्न की स्टडी की है और उनका मानना है कि आने वाले 40 दिन भारत के लिए गंभीर हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले के कोविड वेरिएंट्स ने जब भारत को हिट किया तो उससे 30 दिन पहले पूर्वी एशिया में इसके मामले आ चुके थे. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में इसे पहुंचते-पहुंचते लगभग 40 से 45 दिन लगे. इसी पैटर्न के लिहाज से ही इस बार भी कोविड के आगामी लहर की संभावना जताई जा रही है और बताया जा रहा है कि आने वाले 40 दिन भारत के लिए गंभीर हो सकते हैं.






