
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार कतर में मौत की सजा पाए आठ पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. कतर की एक अदालत ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई है.
एडमिरल कुमार ने कहा, ‘हम उनके हित सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. भारत सरकार उनकी वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.’
नौसेना प्रमुख ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विवादों के नियंत्रण से बाहर होने और संघर्ष में बदलने की आशंका है. उन्होंने नौसेना दिवस से पहले कहा कि भारत, हिंद महासागर में चीनी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है. कुमार ने कहा, मालदीव के साथ भारतीय नौसेना का मजबूत रक्षा संबंध है.
विमानवाहक पोत बनाने में महारत हासिल उन्होंने कहा कि पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत बनाने के बाद अब नौसेना आश्वस्त है कि उसे इस क्षेत्र में महारत हासिल हो गई है.
महिला प्रशिक्षु की मौत पर बोर्ड ऑफ इनक्वायरी
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने अग्निवीर महिला कैडेट अपर्णा वी. नायर की आत्महत्या को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. एडमिरल कुमार ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमने इसका संज्ञान लिया है. इसकी बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) के आदेश दे दिए गए हैं.






