
राफा . इजरायल-हमास संघर्ष के बीच विदेशी नागरिकों को बड़ी राहत मिली. बुधवार को उनके लिए राफा क्रॉसिंग को खोल दिया गया. संकट में फंसे नागरिक यहां से मिस्र में प्रवेश कर गए. मिस्र ने कहा कि बुधवार को 76 घायल और 335 विदेशी नागरिक देश में दाखिल हुए.
गाजा में संघर्ष के कारण सैंकड़ों विदेशी नागरिक तीन सप्ताह से यहां फंसे हुए हैं. बुधवार को युद्ध का 26वां दिन था. इस दिन यहां विदेशी नागरिकों के लिए बड़ी राहत सामने आई, जब निकासी के लिए राफा क्रॉसिंग को खोल दिया गया. क्रॉसिंग खुलते ही विदेशी पासपोर्ट धारक हड़बड़ी में यहां से निकलते देखे गए. युद्ध शुरू होने के बाद ये पहली बार है जब नागरिक निकासी के लिए मिस्र ने गाजा से लगते राफा बॉर्डर को खोला है. अब तक केवल राहत सामग्री गाजा में पहुंचाने के लिए इसे खोला जा रहा था.
मिस्र के अस्पताल में घायलों का इलाज
विदेशी नागरिकों के साथ-साथ मिस्र गंभीर रूप से घायल लोगों को ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जाएगी. मिस्र ने कहा, 81 गंभीर रूप से बीमार या घायल फलस्तीनियों के पहले समूह को बुधवार को चिकित्सा उपचार की अनुमति दी जाएगी. मिस्र के टीवी चैनलों पर टर्मिनल पर एम्बुलेंस के काफिले देखे गए. सूत्रों ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि 88 लोगों को इलाज के लिए ले जाया जाएगा.
200 ट्रक राफा क्रॉसिंग से गाजा में घुसे
अभी तक मानवीय सहायता के 200 से अधिक ट्रक राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र से गाजा में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को मिस्र की तरफ आने की अनुमति नहीं दी गई थी.
गाजा से निकलने वाले अपने विदेशी नागरिकों के जत्थे में महिलाएं, बूढ़े और बच्चे भी शामिल थे. हालांकि ये संख्या नहीं बताई गई कि कितने लोग यहां से निकलने में कामयाब रहे.