
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक आतंकी नेटवर्क को देश-विदेश में ध्वस्त करने के लिए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. एजेंसी ने खालिस्तान समर्थक आतंकियों हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया.
जांच एजेंसी ने रिंदा और संधू के तीन सहयोगियों, परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह और यादविंदर सिंह पर भी पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. जिन आतंकियों पर इनाम घोषित किया गया है वो सभी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं.
43 कुख्यात अपराधियों की फोटो जारी एनआईए ने आतंकियों और गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 43 कुख्यात अपराधियों की फोटो भी जारी की है. इनकी संपत्ति की सूचना देने के लिए लोगों से अपील की गई है. एनआईए ने इसके लिए व्हाट्सएप नंबर +91-7290009373 जारी किया है.
2017 में कनाडा भाग गया था संधू एनआईए ने लखबीर सिंह संधू के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को देश के विभिन्न हिस्सों में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया था. पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला संधू 2017 में कनाडा भाग गया था.
रिंदा का संपर्क नामी गैंगस्टरों से हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. 18 साल की उम्र में उसने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी. रिंदा का संपर्क पंजाब के नामी गैंगस्टरों से है. इनमें से एक जयपाल भुल्लर था.
गैंगस्टर कुलदीप बिश्नोई का नाम भी सूची में शामिल
एनआईए की सूची में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जथेरी उर्फ सैंडी, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
कनाडा में भारतीयों को सतर्कता की सलाह
भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है. भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों, वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.