
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में उनके द्वारा छोड़ा गया एडेन मारक्रम का आसान कैच भी चर्चा का विषय रहा. लेकिन इन सबके बीच सोमवार को विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो किसी फैन का है जिसने कोहली की गैरमौजूदगी में उनके रूम में जाकर व्लॉग बनाया.
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए खासा नाराजगी भी जताई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कई बातें लिखीं. उन्होंने कहा फैंस की उत्सुकता जायज होती है लेकिन किसी की प्राइवेसी को भंग करना सही नहीं है. उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने भी कमेंट किया और इस मामले को लेकर निराशा जताई. साथ ही वरुण धवन ने भी इस व्यवहार को गलत ठहराते हुए वीडियो पर कमेंट किया.
विराट कोहली हुए नाराज
विराट ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा,”मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर काफी खुश और उत्सुक रहते हैं. मैं इसकी प्रशंसा भी करता हूं. लेकिन यह जो वीडियो सामने आया है इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर चिंतित किया है. अगर मैं अपने खुद के होटल रूम में प्राइवेसी नहीं ले सकता तो मुझे मेरा पर्सनल स्पेस कहां मिलेगा. मैं बिल्कुल भी इस तरह से फैनटेसिज्म से सहज नहीं हूं. यह मेरी प्राइवेसी को भंग करने जैसा है. कृपया किसी की प्राइवेसी को रिस्पेक्ट करें और उसे अपने मनोरंजन का जरिया ना बनाएं.”
कोहली द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रिएक्शन दिए. उन्होंने फैन की इस हरकत को शर्मनाक और स्वीकार्य नहीं करने लायक बताया.
विराट कोहली ने यह वीडियो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद पोस्ट किया. टीम इंडिया ने रविवार को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मुकाबला खेला. इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.