
देश के ऑनलाइन रिटेल कारोबार की शीर्ष कंपनियां वॉलमार्ट (Wallmart) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आज नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (NSIC) के साथ समझौता कर लिया है. इस समझौते के बाद देशभर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने के लिए सक्षम बनाया जा सकेगा. यह भागीदारी एमएसएमई को स्थानीय एवं वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लाई से सीधे तौर पर जोड़ने में मदद करेगी.
NSIC के साथ इस भागीदारी के चलते, देशभर के अधिकाधिक लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो कि उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी जरूरी हैं. साथ ही उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण भी मिलेगा. वृद्धि प्रोग्राम के तहत एमएसएमई के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, सेमिनार और मेंटॉरिंग सेशंस का आयोजन रखा गया हैं.
इस प्रोग्राम में देशभर के महानगरों के अलावा टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से हजारों एमएसएमई ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसमें अब तक 20,000 से अधिक एमएसएमई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं. यह पार्टनरशिप प्रतिभागी एमएसएमई को NSIC की योजनाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के साथ वृद्धि के संसाधनों को उन सभी एमएसएमई तक पहुंचाएगी, जिन्होंने एनएसआईसी के साथ खुद को रजिस्टर किया है.
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा, ”मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या में भारतीय एमएसएमई को अपना विस्तार करने, उत्पादन बढ़ाने और अनुभव हासिल करने में सक्षम बनाया है. उन्होंने कहा, “भारत के एमएसएमई सैक्टर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनमें करीब 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टर को वॉलमार्ट की ओर से लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुक हैं.”
इस कार्यक्रम का आयोजन 20,000 एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों को वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया. इस प्रोग्राम से पार्टनर के तौर पर स्वस्ति भी जुड़ी है. कार्यक्रम के दौरान नेशनल स्माॅल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौरांग दीक्षित भी मौजूद थे.






