बड़ी आफत में टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा Asia Cup 2022 से बाहर

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को जडेजा के चोट के कारण बाहर होने का ऐलान किया. बोर्ड ने साथ ही बताया कि जडेजा की जगह उनकी ही तरह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. जडेजा ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की समस्या खड़ी हो गई है.
BCCI ने बताया कि जडेजा को दाएं पैर के घुटने में चोट लगी है, जिससे वह हाल के वक्त में परेशान रहे हैं. बोर्ड ने अपने बयान में बताया, ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया है. रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
- मंडी में 30 घंटों में आफत बारिश, आपदा जैसे हालात, 170 लोग रेस्क्यू
- रेलवे ने लॉन्च किया RailOne एप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं
- मोदी कैबिनेट का फैसला : राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की तैयारी पर जोर
- आपके काम की खबर : जानें आज से क्या-क्या होगी आपके लिए नई चीजें
- बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर रेरा ने कसा शिकंजा, 136 प्रकरणों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही