
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा यह देश में अत्यधिक संवेदनशील स्थिति का मामला है। इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है कि राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ना मालूम हो और रिपोर्ट लगातार ना जाती हो। राष्ट्रपति के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जानकारी ना मिलती हो यह संभव ही नहीं है। आगे कहा की कांग्रेस सदन में प्रधानमंत्री मोदी का वक्तव्य कांग्रेस चाहती है, यही कहा है और यही होना चाहिए।
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में सहयोग के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विपक्ष को पत्र लिखने पर सिंहदेव ने कहा, कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। महिलाओं के साथ क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। अगर कार्रवाई एफआइआर होने के 77 दिन बाद शुरू की जाती है, तो जवाबदेह कौन है? पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों को इसके बारे में पता होगा। अगर पीएम मोदी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बना दें। फिर अमित शाह जवाब दे सकते हैं।
#WATCH | After Home Minister Amit Shah writes to the Opposition for cooperation in the discussion of the Manipur issue, Chhattisgarh Deputy Chief Minister TS Singh Deo says, "Several people are losing their lives. Women are being subjected to cruel and inhuman treatment…If… pic.twitter.com/5zh75t9xFj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 26, 2023