
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी सोमवार को बैठक हुई. इसमें छह राज्यों की करीब 60 सीटों पर चर्चा हुई. पार्टी ने अभी तक 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया.
केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार शाम हुई बैठक में मध्य प्रदेश के 18, गुजरात के 24 और राजस्थान के 13 समेत उत्तराखंड, दमन और दीव की सीटों पर चर्चा हुई. राजस्थान के 13 में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी ने सभी पांच सीट पर चर्चा की है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का टिकट तय हो गया है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी कर रही है. ऐसी स्थिति में नागौर सीट आरएलपी और डंगूरपुर व बांसवाड़ा सीट आदिवासी पार्टी को मिल सकती है. राजस्थान में अशोक गहलोत, सचिन पायलट और जितेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
वैभव गहलोत का टिकट तय सूत्रों का कहना है कि जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव का टिकट लगभग तय है. वहीं, दमन-दीव से पार्टी ने केतन पटेल को टिकट दे सकती है. पटेल दमन दीव के अध्यक्ष भी हैं. हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
15 मार्च को तीसरी बैठक
चुनाव तिथियों के ऐलान से पहले पार्टी ज्यादातर सीट पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है. इसलिए 15 मार्च को कांग्रेस की केद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक हो सकती है. इस बैठक में पांच राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा.