
इंडिया गठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस व वामदलों के बीच आधिकारिक रूप से सीट बंटवारे की घोषणा शुक्रवार को होगी. इसके लिए राजद के प्रदेश कार्यालय में इंडिया गठबंधन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस रखी गई है.
प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व कांग्रेस एवं वामदलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. यह जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी. उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर अंतिम रूप से सहमति बन गई है. गोपालगंज, वाल्मीकिनगर व शिवहर को लेकर गुरुवार को दो दौर की बैठकों में कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच चर्चा हुई. यह बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गुरुवार को हुई. राजद ने पूर्णिया सीट कांग्रेस को देने से इनकार कर दिया है. जबकि, प्रदेश में कांग्रेस को नौ सीट देने की स्थिति में झारखंड में राजद के लिए पलामू और चतरा अथवा कोडरमा सीट की मांग रखी गई है.
इंडिया गठबंधन में वामदलों में भाकपा को एक सीट बेगूसराय व माकपा को एक सीट खगड़िया दिए जाने पर सहमति बनी है. जबकि, भाकपा माले को तीन सीट नालंदा, आरा व काराकाट दिए जाने को लेकर भी अंतिम सहमति बन चुकी है. जानकार सूत्रों के अनुसार, वीआईपी के इंडिया गठबंधन में आने पर राजद अपनी सीटों में उसे समायोजित करेगा.