
पटना . राजद ने सीवान संसदीय सीट को छोड़कर 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से परामर्श के बाद मंगलवार देर रात उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सूची जारी कर की.
इंडिया गठबंधन के घटक दलों में राजद को 26 सीटें मिली थीं, जिनमें 3 सीटें झंझारपुर, मोतिहारी और गोपालगंज राजद ने अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दे दी हैं. शेष 23 में 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
प्रत्याशियों में आठ यादव, तीन कुशवाहा, तीन दलित (रविदास-2 और पासवान-1 शामिल) हैं. वहीं, अतिपिछड़ी जाति को तीन सीटें, धानुक कुर्मी को एक, गंगोता को एक, चौपाल को एक, वैश्य को एक ,मुस्लिम को दो और सवर्ण जाति को 2 सीटें दी गई हैं. मुस्लिम समुदाय से दो प्रत्याशी हैं. ये हैं- अररिया से शाहनवाज आलम और मधुबनी से अली अशरफ फातमी शामिल हैं. फातमी हाल ही में जदयू छोड़ राजद में शामिल हुए हैं.
पांच पूर्व सांसदों को बनाया गया उम्मीदवार : राजद के लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए नेताओं में पांच पूर्व सांसद हैं, जबकि एक राज्यसभा सांसद हैं. वहीं विधान सभा के सात सदस्यों और तीन पूर्व विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है. 22 सीटों की सूची में छह महिला उम्मीदवारों को चुनाव में मौका दिया गया है.
लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में उतरीं
लालू प्रसाद की दो बेटियां, मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट से औऱ रोहिणी आचार्य सारण संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.






