
नई दिल्ली. भाजपा ने शनिवार को मुंबई उत्तर मध्य सीट से मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काट कर चर्चित वकील उज्जवल निकम को चुनाव मैदान में उतारा है. निकम मुंबई आतंकी हमला मामले में सरकारी वकील थे. उन्होंने मुंबई ब्लास्ट समेत कई मामलों में आरोपियों को सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन वर्ष 2014 और 2019 में इस सीट से चुनी गईं. पार्टी नेताओं का दावा है कि महाजन का टिकट संगठनात्मक फीडबैक के आधार पर काटा गया है. कांग्रेस ने शहर इकाई प्रमुख और धारावी विधायक वर्षा गायकवाड़ को मुंबई उत्तर मध्य से मैदान में उतारा है. मिल चुका पद्म श्री उज्ज्वल निकम देश के चर्चित अधिवक्ता हैं. निकम ने 26/11 मुंबई बम ब्लास्ट केस के दौरान आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने के लिए सरकारी पक्ष का नेतृत्व किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकम ने 628 दोषियों को उम्रकैद और 37 को फांसी की सजा दिलवाई है. वर्ष 2016 में उनको पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड, मरीन ड्राइव बलात्कार केस जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार के तरफ से पैरवी की. उन्होंने 2010 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर आयोजित विश्वस्तरीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.





