
लोकसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है. सबसे पुरानी पार्टी जब दम तोड़ रही है, तो पड़ोसी मुल्क के नेता दुआ कर रहे हैं और उसके शहजादे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं. क्योंकि, देश के दुश्मन यहां एक कमजोर सरकार चाहते हैं.
गुजरात के आणंद में हुई चुनावी सभा में मोदी ने कहा, यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस को पाकिस्तान के साथ जोड़ने का मोदी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब एक दिन पहले पाकिस्तान में इमरान खान की कैबिनेट में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की थी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के समय एक कमजोर सरकार थी. वे बोले, अब पहले जैसी स्थिति नहीं है, पाकिस्तान के आतंक के टायर पंक्चर हो गए हैं. जो देश आतंक का निर्यात करता था, वह अब आटा आयात करने के लिए जूझ रहा है. सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया जाना देश के पहले गृह मंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है.
हिंदुओं को बांटने की कोशिश
सुरेंद्र नगर में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनकी भगवान राम और शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है
पीएम ने कहा,कांग्रेस संविधान में बदलाव कर एससी-एसटी व ओबीसी समुदायों के आरक्षण का कुछ हिस्सा मुस्लिमों को देना चाहती है. मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह लिखित में दे कि वह मुसलमानों को धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव नहीं करेगी.