
Chandipura Virus Alert : चांदीपुरा वायरस, अब काफी गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।इसी वायरस के चलते गुजरात में 13 लोगों की जान चली गई है, हाल ही में, यह वायरस राजस्थान में भी दस्तक दे चुका है…
डूंगरपुर जिले में एक बच्चे के चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) से संक्रमित होने के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश
डॉ. रवि प्रकाश माथुर, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, ने कहा है की “डूंगरपुर से एक मामला सामने आया है। सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का उचित रूप से पालन करते हुए बीमारी पर रोकथाम करें..
संक्रमित लोगो की फौरन देखभाल
एडवाइजरी के अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) या चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) का सकारात्मक मामला सामने आता है , तो उसे देर न करते हुए फौरन किसी नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती किया जाए।
संदिग्ध मामलों की होगी जांच
स्वास्थ्य कर्मियों को संदिग्ध मामलों के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी संदिग्ध मामला यदि मिलता है, तो नमूने इकट्ठे कर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम द्वारा पुणे प्रयोगशाला के लिए भेजे जाएंगे।
संपर्क में आने वाले लोगो और पालतू जानवरों के नमूने की जांच
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है “यदि किसी व्यक्ति पर सकारात्मक मामला सामने आता है, तो उसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने इकट्ठे किए जाएं और उनको पुणे भेजा जाए। और उनके घर में यदि कोई पालतू जानवर है, तो उसका नमूना भी लेकर पशुपालन विभाग की टीम द्वारा प्रयोगशाला में भेजा जाए,”।
मच्छरों और मक्खियों पर नियंत्रण
Chandipura Virus Alert : एडवाइजरी में साथ ही कहा गया है की मच्छरों और मक्खियों को रोकथाम के लिए फागिंग करने और गुजरात की सीमा क्षेत्र के आस-पास डी.डी.टी. का छिड़काव कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।“सभी कॉलोनियों और मवेशी के आस-पास घरों के सभी तरफ छिड़काव करने और उग रहे घास को नष्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं,।