
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, इस हफ्ते शो को इस सीजन का अपना विनर मिल जाएगा। लेकिन इसी बीच शो के दमदार कंटेस्टेंट माने जा रहे Youtuber लवकेश कटारिया और अरमान मलिक आखिरी हफ्ते में पहुंचने के बाद शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। लवकेश के ऐसे बाहर होने के बाद उनके सभी फैंस भड़क उठे हैं…
अपने फिनाले से बिग बॉस ओटीटी 3 अब बस चंद दिन ही दूर है। एक्टर अनिल कपूर के द्वारा होस्ट किया जा रहा ये सीजन महज डेढ़ महीना ही चल पाया और हर हफ्ते दो से तीन कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट होते रहे।
फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो में एंट्री लेने से पहले इस शो में सिर्फ सात कंटेस्टेंट्स ने फिनाले वीक के लिए अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उनके जाते ही घर से दो और मजबूत घरवालों का बाहर का टिकट कट गया।
ट्रॉफी के काफी करीब आ चुके अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के आखिरी हफ्ते में शो से बाहर चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है। अरमान मलिक के बाहर होने से किसी को उतनी जायदा निराशा नहीं हुई, लेकिन लव कटरिया को निकालने पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है।
ट्रेंड हुआ बिग बॉस बायकॉट का टैग
Youtuber लवकेश कटारिया के एविक्ट होने से उनके सभी फैंस बेहद भड़के हुए है, सोशल मीडिया एक्स अकाउंट (Twitter) पर भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स को यूजर्स की ओर से कड़ी नाराजगी झेलनी पड़ रही है, यहां तक की लोग जियो सिनेमा को अनइंस्टॉल करने और बिग बॉस ओटीटी 3 को बायकॉट करने तक की बात करने लगे है।
एक यूजर ने इसी मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “एल्विश आर्मी अब सब सिस्टम हैंग कर दो बिग बॉस का। शो को बायकॉट करो, कटारिया का एविक्शन भी गलत है”।
बता दें कि शो में इस बार घरवालों के फैसले के आधार पर ही कई कंटेस्टेंट का एविक्शन किया गया है। घरवालों को आखिरी हफ्ते में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को बाहर करना था, जिसमें रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और साई केतन राव ने Youtuber लवकेश कटारिया का नाम लिया। जबकि दर्शकों के वोटों के आधार पर अरमान बाहर हुए।