
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि वह 29 अगस्त को टोयोटा की इनोवा कार के 100 प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन संस्करण का अनावरण करेंगे. गडकरी ने बात यहां मिंट सस्टेनेबिलिटी समिट को संबोधित करते हुए कही.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगले हफ्ते 29 अगस्त को इथेनॉल फ्यूल पर दौड़ने वाली कार निर्माता कंपनी टोयोटा की सबसे पॉपुलर कार Innova को पेश करेंगे. याद दिला दें कि इससे पहले नितिन गडकरी टोयोटा कंपनी की मिराई ईवी कार को पेश कर चुके हैं, इस कार को पिछले साल पेश किया गया था.ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्रीय मंत्री वाहन निर्माता कंपनियों को वैकल्पिक ईंधन से दौड़ने वाले व्हीकल्स को लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में मिंट सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह 29 अगस्त को 100 फीसदी इथेनॉल ईंधन से चलने वाली टोयोटा की इनोवा कार को पेश करने वाले हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा की ये कार पहली BS6 (स्टेज-2) फ्लेक्स-ईंधन आधारित कार होगी. फिलहाल इस कार के बारे में अभी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल हाइड्रोजन से चलने वाली कार, टोयोटा मिराई ईवी लॉन्च की थी. वह वाहन निर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले और हरित वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. गडकरी ने समिट में कहा, 29 अगस्त को मैं 100 प्रतिशत इथेनॉल पर लोकप्रिय (टोयोटा) इनोवा कार लॉन्च करने जा रहा हूं. यह कार दुनिया की पहली बीएस-श्क (स्टेज-कक), विद्युतीकृत फ्लेक्स-फ्यूल वाहन होगी.