![कटघोरा में 5 लाख की उठाईगिरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4.90 लाख बरामद 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2022/10/311482395_426502029657776_8768598100916021974_n.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
कोरबा. 17 अक्टूबर 2022 को थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत घटित 5लाख रुपए उठाईगिरी की घटना घटित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है. घटना को 2 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से 1 आरोपी को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से नगदी रकम 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है.
1 आरोपी को बलरामपुर पुलिस अपने हिरासत में ले गई है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. पकड़े गए आरोपियों ने जनकपुर, चिरमिरी , जशपुर एवं पेंड्रा गौरेला में घटना घटित करना स्वीकार किया है संबंधित थाना प्रभारियों को सूचित किया जा रहा है.
दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी कल्याण सिंह पैकरा पिता शिवनारायण पैकरा उम्र 62 वर्ष निवासी चैतमा थाना पाली का स्टेट बैंक कटघोरा से नगदी रकम 5 लाख रुपए आहरण कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर इस्तियाक मेडिकल स्टोर कटघोरा में दवाई लेने गया था , जब दवाई लेकर वापस आया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की खुली हुई थी कोई अज्ञात चोर डिक्की में रखा हुआ नकदी रकम 5 लाख रुपए चोरी कर भाग गया था । थाना कटघोरा में अपराध क्रमांक 391/ 2022 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक यूउदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कटघोरा निरी अश्वनी राठौर एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के साथ संयुक्त टीम बनाकर मामले की विवेचना करने एवं आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.
गिरफ्तार आरोपी का नाम
दीपक कुमार नट पिता जीवनलाल नट उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ ग
घटना में शामिल अन्य आरोपी
वासुदेव नट पिता मोहनलाल नट उम्र 45 वर्ष निवासी झक्कडपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ ग