
न्यूज़ डेस्क : विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के साथ आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव ताल ठोकेगी। एक ओर भाजपा सत्ता में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल रायगढ़ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। अग्र समाज के कुछ नेताओं ने भी शंकर लाल अग्रवाल को चुनाव में साथ देने की बात कहते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है।इसके साथी ही उन्हें इस चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की भी बात कहीं।
सूत्रों का कहना है कि शंकर लाल अग्रवाल ने आज अपने सहयोगी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की थी, जहां चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर सभी से रायशुमारी ली गयी। मीटिंग के बाद सहमति बनी कि उनको चुनाव लड़ना चाहिए। बता दें कि दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं। यदि आम आदमी पार्टी और शंकर लाल अग्रवाल के बीच समझौता हो जाता है तो वे जल्द ही आम आदमी पार्टी प्रवेश करेंगे और पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। यदि उनका यह समीकरण सही नहीं बैठा तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। यानी यह कंफर्म है कि शंकर लाल अग्रवाल रायगढ़ विधानसभा के तीसरे मोर्चे के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।