
रायपुर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपियों से रायपुर केंद्रीय जेल में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा की।
सतनामी समाज पर अन्याय का आरोप
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया है। उन्होंने सरकार पर सतनामी समाज के प्रति दुर्भावना रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटनाएं इसी सोच का परिणाम हैं।
न्याय की मांग
उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि इन लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उनके साथ न्याय होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस और न्यायालय की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार और पुलिस कुछ नहीं करतीं, तो कोर्ट का सहारा लिया जाता है। लेकिन, कोर्ट से भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार
महिलाओं को जेल न भेज पाने पर उन्हें पीटकर अपमानित किया गया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब जांच आयोग की रिपोर्ट आएगी, तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
चुनावी रणनीति के आरोपों पर प्रतिक्रिया
मुलाकात को चुनावी रणनीति कहे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल सतनामी समाज की सुरक्षा और उनके सम्मान का सवाल है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “हमारे लिए चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण समाज का गौरव और न्याय है।”