
बिलासपुर. पिता की हत्या के अपराध में सक्ती उपजेल में बंद महिला के पति की जमानत कराने का झांसा देकर ठग ने 1 लाख 86 हजार की ठगी को अंजाम दिया. महिला को झांसे में लेने के लिए ठग ने खुद को जेल अधिकारी बताया था. रुपए देने के बाद भी जब पति जेल से बाहर निकला तो पीड़ित महिला ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
तोरवा क्षेत्र देवरीखुर्द बरखदान निवासी प्रियंका सोनी पति दीपक सोनी का पति दीपक अपने ही पिता की हत्या के आरोप में सक्ती उपजेल में बंद है महिला पति से मिलने शक्ती उपजेल जाती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात योगेश खुंटे से हुई. योगेश ने महिला प्रियंका को बताया कि वह जेल में अधिकारी है और उसके पति की जमानत करवा देगा. जेल अधिकारी होने की बात सुन प्रियंका योगेश के झांसे में आ गई. योगेश ने महिला को बताया कि जमानत के लिए 50 हजार लगेंगे.
प्रियंका ने योगेश को 50 हजार रुपए दे दिया. पैसे देने के बाद भी जब पति दीपक की जमानत नहीं हुई तो पीड़िता ने ठग से सम्पर्क किया. इस ठग ने और रुपए लगने का झांसा देकर 15 बार में 1 लाख 36 हजार रुपए ले लिए.
पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है.
बिलासपुर. पिता की हत्या के अपराध में सक्ती उपजेल में बंद महिला के पति की जमानत कराने का झांसा देकर ठग ने 1 लाख 86 हजार की ठगी को अंजाम दिया. महिला को झांसे में लेने के लिए ठग ने खुद को जेल अधिकारी बताया था. रुपए देने के बाद भी जब पति जेल से बाहर निकला तो पीड़ित महिला ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
तोरवा क्षेत्र देवरीखुर्द बरखदान निवासी प्रियंका सोनी पति दीपक सोनी का पति दीपक अपने ही पिता की हत्या के आरोप में सक्ती उपजेल में बंद है महिला पति से मिलने शक्ती उपजेल जाती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात योगेश खुंटे से हुई. योगेश ने महिला प्रियंका को बताया कि वह जेल में अधिकारी है और उसके पति की जमानत करवा देगा. जेल अधिकारी होने की बात सुन प्रियंका योगेश के झांसे में आ गई. योगेश ने महिला को बताया कि जमानत के लिए 50 हजार लगेंगे.
प्रियंका ने योगेश को 50 हजार रुपए दे दिया. पैसे देने के बाद भी जब पति दीपक की जमानत नहीं हुई तो पीड़िता ने ठग से सम्पर्क किया. इस ठग ने और रुपए लगने का झांसा देकर 15 बार में 1 लाख 36 हजार रुपए ले लिए.
पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है.